Dakhal News
21 November 2024कर्मचारियों को मतदान से रोका गया
चुनाव नतीजे आने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक ने पवई कलेक्टर के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। पवई से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश नायक का कहना है कि पवई विधानसभा में 800 कर्मचारियों को मतदान नहीं करने दिया गया। जिला प्रशासन जानता है कि कर्मचारी सरकार से नाराज हैं। इसलिए जानबूझ कर उन्हें मतदान करने से रोका गया। पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक ने पवई कलेक्टर के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस उम्मीदवार का आरोप है कि जिला प्रशासन जानता है कि कर्मचारी सरकार से नाराज हैं। इसलिए सोची समझी रणनीति बनाकर 800 कर्मचारियों को मतदान करने से रोका गया है। चुनाव में इन सभी कर्मचारी की अचानक ड्यूटी लगा दी गई और इन्हें मतपत्र नहीं दिए गए। कर्मचारियों को वोट न करने देना इनके मौलिक अधिकारों का हनन है। कलेक्टर को इस बात की जानकारी देने पर भी कलेक्टर ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे साफ़ है कि किसके के इशारे पर ये कार्रवाई हो रही है। ऐसे में इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए।
Dakhal News
24 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|