Dakhal News
14 September 2024मध्य प्रदेश के दमोह के अस्पताल संचालक डॉक्टर अजय लाल पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज हुआ है. डॉक्टर अजय लाल कई मिशनरी संस्थाओं से भी जुड़े हैं. पुलिस ने आधारशिला संस्था से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक डॉ अजय लाल मारुताल इलाके में आधारशिला संस्था की बाल भवन का संचालन करते थे. आरोप है कि दो बच्चों का गलत तरीके से आधारशिला संस्था ने एडॉप्ट किया था. मामले में डॉक्टर अजय लाल के खिलाफ गंभीर शिकायत हुई थी. शिकायत की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने की जांच करवाई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर अजय लाल पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग समेत अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.आरोप लगा है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर एडॉप्शन की आड़ में बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा था. डॉक्टर अजय लाल पिछले दो दिनों से नजर बंद कर थे. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची. डॉ अजय लाल घर पर नहीं मिले. अब पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
अस्पताल संचालक पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज
बताया जाता है कि डॉ अजय लाल अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन करते हैं.उन्होंने पूर्व में संचालित एक संस्था का नाम बदलकर आधारशिला रख लिया था. आधारशिला संस्था के माध्यम से अजय लाल बाल भवन का संचालन करने लगे. परिवार के अन्य सदस्यों पर भी धर्मांतरण के पूर्व में आरोप लग चुके हैं. पुलिस ने परिवार के लोगों से भी डॉक्टर अजय लाल की जानकारी जुटायी है. आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर अजय लाल विदेश भाग सकते हैं. गृह और विदेश मंत्रालय को भी मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से सचेत किए जाने की बात बात कही जा रही है.
Dakhal News
8 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|