बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने के आदेश

राजस्व अमले ने तत्काल शुरू की कारवाई

छतरपुर में कलेक्टर ने बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए | जिस पर राजस्व अमले ने कार्रवाई शुरू कर दी है | बस स्टैंड पर हाथ ठेले और अतिक्रमणकारियों का कब्जा है | जिसे लेकर कार्रवाई की जा रही है | बस स्टैंड बसों के लिये है लेकिन यहां हाथ ठेले और अतिक्रमण कारियो ने कब्जा कर रखा है | जिससे बसो को लगने में परेशानी होती है | अतिक्रमण की वजह से हाथ ठेले वालों से रोजाना विवाद की स्थिति बनी रहती है | इसलिए एसडीएम ,तहसीलदार, नगर पालिका ने संयुक्त अभियान चलाकर हाथ ठेला ,दुकानदार और गुमटी वालों को हिदायत दी | कि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण कारी हट जाये नहीं तो उनके खिलाफ कारवाई करते हुए उनके अतिक्रमण हटाये जायेगे |  यह स्टैंड बस स्टेंड न कह ला कर फल ठिलिया स्टैंड के लिए जाना जाता है | प्रशासन का दिखावा एक साल में एक दो बार होता रहता है | और फिर प्रशासन व्यस्त ,अतिक्रमण और फल ठिलिया वाले मस्त हो जाते है | 

Dakhal News 17 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.