 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								असिस्टेंट मैनेजर की मौत, 5 घायल
NCL की निगाही कोयला खदान के पश्चिमी अनुभाग में मंगलवार की देर शाम कोयले का परिवहन करने वाले बड़े होलपैक डंपर ने बोलेरो वाहन को कुचल दिया घटना में असिस्टेंट मैनेजर की मौके पर मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं होलपैक डंपर के वजन से कार के परखच्चे उड़ गए है घटना के बाद मौके पर पहुंचे NCL के अधिकारियों व पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जयंत स्थित नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां घायलों का इलाज जारी है हादसे पर सीटू नेता रामलल्लू गुप्ता ने दुख व्यक्त करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
 
							
							
							
							Dakhal News
 24 April 2024
								24 April 2024
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |