NSUI का फर्जी नर्सिंग होम पर मोर्चा, CMHO को लिखा पत्र
भोपाल में फर्जी नर्सिंग होम और क्लिनिक के खिलाफ NSUI ने मोर्चा खोला है। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने CMHO को पत्र लिखकर नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी क्लिनिकों और नर्सिंग होम्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फर्जी नर्सिंग होम्स की बढ़ती संख्या पर चिंता
NSUI ने भोपाल में लगातार फर्जी नर्सिंग होम्स और क्लिनिक पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने CMHO को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि कई निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम्स में अयोग्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ काम कर रहे हैं, जो मरीजों का इलाज करने के लिए अनाधिकृत हैं। इन असंगठित संस्थानों की गतिविधियां मरीजों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं।
NSUI की प्रमुख मांगें
NSUI ने इस मामले में पांच प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें इन फर्जी नर्सिंग होम्स की पहचान कर उन्हें बंद करने, अयोग्य स्टाफ की नियुक्ति की जांच करने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सख्त निगरानी रखने की मांग की गई है।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कैसे कार्रवाई करता है और क्या इन फर्जी नर्सिंग होम्स के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जाते हैं।