Patrakar Vandana Singh
किसानों की सरकार से उचित मुआवजे की की मांग
सतना के मैहर में ओले किसानों पर मुसीबत बन के बरसे हैं असमय बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें बुरी तरह बर्बाद कर दी हैं किसान इस वक्त बेहद परेशान है और सरकार से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहा है मैहर में ओलों और बारिश ने किसान की जान ले लिए है हर तयारफ ग़ज़लें बुरी तरह बर्बाद हो गई हैं ऐसे में किसान को तत्काल राहत की जरुरत है मैहर के ग्राम महेंदर, मतवारा, परसवारा, सेमरा, सहित कई अन्य गांव मे ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसलें हुई बुरी तरह नष्ट हो गई हैं ऐसे में मैहर के युवा नेता मनीष पटेल ने हल्का पटवारी के साथ मिलकर खेतों का निरीक्षण किया और मुआवजे को लेकर चर्चा की और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत जो बैंक काटती है उसे उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए उसमें भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए बैंक को भी इस पर देना चाहिए और सरकार को भी हम सभी की जवाबदारी है कि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |