Dakhal News
11 October 2024इंदौर में लेडी एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। 32 साल की लेडी एसआई पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) कैम्पस में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह 5 बजे वॉक के लिए घर से निकली। कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और छलांग लगा दी। इस बिल्डिंग में गजेटेड ऑफिसर्स रहते हैं।
आजाद नगर पुलिस ने बताया, पीटीसी में रहने वाली नेहा ओमशरण शर्मा सूबेदार के पद पर थीं। वह शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थीं। पति ओमशरण ने बताया, नेहा सुबह उठी और मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की खबर मिली। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में चल रही थी।
गार्ड रूम की तरफ देखा और बिल्डिंग में चली गई
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लेडी एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उस दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला। थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया। लेकिन दोनों को ही इसका अंदाजा नहीं था कि लेडी एसआई इस तरह का कदम उठा लेगी। दोनों युवक जब वहां से निकल गए, लेडी एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई।
सूत्रों के मुताबिक नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। यहां दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की तो किसी ने उसे टोका तक नहीं।
शादी के पहले से चल रहा डिप्रेशन का इलाज
लेडी एसआई नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। उनकी शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है।
कॉन्स्टेबल बनने के बाद बैंकिंग-पीएससी की परीक्षा दीं
लेडी एसआई नेहा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं। परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह कॉन्स्टेबल रहे। कड़ी मेहनत के बाद नेहा पुलिस विभाग में सूबेदार बनी थीं। तीन बार पीएससी की परीक्षा दी थी। वह बैंकिंग की परीक्षाएं भी दे चुकी थीं। मंदसौर में भी सूबेदार रहीं। नेहा की मां नारकोटिक विभाग में पदस्थ हैं। पिता भी पुलिस विभाग में रहे हैं।
केबीसी-9 में हॉट सीट पर बैठी थीं नेहा
नेहा शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन (2017) में हिस्सा लिया था। वो शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर भी बैठी थीं। नेहा ने 8 सवालों के सही जवाब दिए। 80 हजार रुपए जीत लिए थे। 1.60 लाख के 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। लाइफ लाइन भी ली, लेकिन जवाब गलत हो गया। नेहा ने तब कहा था कि उन्हें सवाल का जवाब पता था, लेकिन नर्वस होने के कारण गलत जवाब दे दिया। हारने के बाद नेहा ने दोबारा केबीसी में जाने की इच्छा जताई थी।
Dakhal News
6 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|