
Dakhal News

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को बैंक, बीमा, बीएसएनएल, पोस्ट ऑफिस समेत कई केंद्रीय श्रम संगठनों से संबंधित कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का यह आंदोलन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर है। इससे राजधानी की करीब बैंक शाखाओं का कामकाज प्रभावित हुआ है।
केंद्र सरकार के विरोध में देशभर के 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं कई स्वतंत्र ट्रेड यूनियन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार और मंगलवार (28-29 मार्च) को हड़ताल कर रहे हैं। इनमें बैंक, बीमा, राज्य, केंद्र, बीएसएनएल, आयकर, पोस्ट ऑफिस, कोयला, रक्षा, आशा, उषा, आंगनवाड़ी, मध्याह्न भोजनकर्मी, मेडिकल री-प्रेजेंटेटिव, खेत, खदान, भवन निर्माण एवं अन्य संस्थानों में कार्यरत ट्रेड यूनियन के कर्मचारी शामिल हैं। हड़ताल से सबसे अधिक बैंक प्रभावित हुए हैं, क्योंकि बैंक कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल हैं। अधिकारियों के संगठनों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है। ऐसे में भले ही सोमवार को बैंक खुल गए हैं, लेकिन कामकाज रुक गया है।
मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के महासचिव वी.के. शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्प्लाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का समर्थन करते हुए और बैंककर्मियों एवं बैंकिंग उद्योग की मांगों के निराकरण के लिए दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के पूर्व हड़ताल पर जा रहे तीनों संगठनों की स्थानीय इकाई प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं, सोमवार सुबह कर्मचारियों ने नीलम पार्क में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |