Dakhal News
21 November 2024सरकारी जमीन पर कब्जे को छुड़ाया
वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर सरकारी जमीन का सीमांकन किया इस दौरान जमीन पर बनाई गई अवैध झुग्गी झोपड़ियां को ध्वस्त कर दिया गया.एसडीओ संतोष कुमार ने कहा. कि अब इस भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भूमि का राजस्व विभाग की टीम व वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया है. इस क्षेत्र में पिछले कई दशकों से बसे गुर्जर समाज के लोगों ने अपने जानवरों को पालने के लिए झुग्गी झोपड़ियां बनाई गई थी जिसे वन विभाग ने नष्ट कर दिया.इसी दौरान वहां पर रहने वाले गुर्जर समाज के स्थानीय बुजुर्ग का कहना है कि.इस भूमि में रहते हुए उसे कई दशक हो गए हैं 2013 में हमें शासनादेश मिला था.और उसी के आधार पर हम लोग यहां पर बसे हुए हैं लेकिन अब खाली कराया जा रहा है इस मामले पर उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वन विभाग ने अपनी जमीन का सीमांकन किया हैजमीन का सही सीमांकन हो इसी आधार पर निरीक्षण किया गया.वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने कहा कि यह क्षेत्र वृक्षारोपण के लिए पिछले कई समय से चिन्हित किया गया है अपनी सीमा का सीमांकन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम का सहयोग लिया गया है.और दोनों ही विभागों ने सर्वे कर हमने अपनी भूमि का चिन्हीकरण किया है अब इस भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा
Dakhal News
20 July 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|