
Dakhal News

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीहोर के ग्रामीण क्षेत्रों जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार की शुरुआत की गई प्रचार प्रसार का यह मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,समर्थन संस्था वाटर एड के सहयोग से किया जा रहा है इस दौरान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
वूमेन प्लस वाटर अलायंस परियोजना के अंतर्गत सीहोर के 50 गांवों में कार्यपालन यंत्री एम सी अहिरवार ने जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार की शुरुआत की जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई जागरूकता रथ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के लक्ष्य, उद्देश्य, जल संरक्षण और संवर्धन की जानकारी देना है इसके साथ ही जल गुणवत्ता की जांच ,विधियों एवं मार्च 2024 तक हर घर में नल से जल की सार्थकता की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करना है वहीं प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-जन तक जानकारी देने के साथ योजना के प्रति पंचायत ,समुदाय, समितियों की जिम्मेदारी तय होगी।
रिपोर्टर- अरुण श्रीवास्तव
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |