Dakhal News
बरेली मे होली पर जश्न मनाते समय दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। दोनों मे विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। यह वारदात थाना प्रेमनगर इलाके के राजेंद्र नगर में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रेमनगर थाना इलाके के आवास विकास में रहने वाले हरविंदर सिंह अपने छोटे भाई गुरमीत सिंह के साथ होली के गानों पर शराब के नशे में डांस कर रहे थे। तभी 35 वर्षीय छोटे भाई ने 50 वर्षीय बड़े भाई हरविंदर सिंह से उनकी पत्नी को लेकर कोई टिप्पणी कर दी। जिसके चलते दोनों भाइयों में कहासुनी और मारपीट होने लगी। आरोप है कि शराब के नशे में बड़े भाई हरविंदर सिंह ने धारदार हथियार निकाल कर गुरमीत सिंह के सीने पर कई वार कर हत्या कर दी। वही इस वारदात के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी कटार से छोटे भाई की हत्या कर दी ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |