Patrakar Vandana Singh
नियमितीकरण सहित 16 मांगों को लेकर दिया धरना
अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन और अजाक्स सफाई कामगार प्रकोष्ठ ने अपनी मांगों को लेकर सिंगरौली में धरना दिया | सफाई कर्मियों ने नियमितीकरण सहित 16 सूत्री मांगों के साथ नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की भी मांग की | मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी और अधिकारी संघ ने कई मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय के सामने धरना दिया और नियमितीकरण सहित 16 मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा | अजाक्स के संभागीय महासचिव अजीत भारतीय ने कहा कि आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद कर कामगारों को नियमितीकरण किया जाए और रहने के लिए आवास दिया जाए | वहीं अजाक्स नगरीय निकाय के जिला अध्यक्ष रामशरण ने कहा कि इतने बड़े जिले में कर्मचारियों की बहुत अधिक आवश्यकता होने के बावजूद कई वर्षों से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |