Dakhal News
30 October 2024प्रशासन नशा पार्टी से अनजान
देर रात जब सभी ग्रामीण सो जाते हैं तो जंगलों के सूनसान स्थानों पर डीजे बजाकर नशे की पार्टी की जाती है पार्टी से प्रशासन अनजान बना हुआ है जबकि ग्रामीणों ने नशे की पार्टी के बारे में प्रशासन को भी अवगत कराया है। देहरादून के थाना रानीपोखरी में वनस्थली होम स्टे मे देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने शराब के नशे में हंगामा काटने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर डीजे बंद करवाया वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो अधिकतर लोग गांव वालों से बहस बाजी करने लगे वहीं जब गांव वाले अधिक संख्या में एकत्रित होने लगे तो डीजे बजाकर पार्टी करने वाले लोग अपने अपने वाहनों से भागने लगे ग्रामीणों ने बताया इसमें अधिकतर लोग शराब के नशे में थे अधिकतर वाहन प्रदेश से बाहर के नंबर के थे ग्रामीणों की ओर से पुलिस को देर रात में सूचना दी गई लेकिन सुबह तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची वही शांत जंगल के एरिया में इस तरह की पार्टी से भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
Dakhal News
6 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|