
Dakhal News

प्रदेश भर में गो-सुरक्षा हेतु आयोजित होगी गांधीचौपाल
जीव दया गौशाला में फैली अनियमितताओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गौ संवर्धन बोर्ड के सामने गांधी चौपाल का आयोजन किया गया साथ ही जीवदया गोशाला की जांच करने और एफआईआर की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश भर में गो-सुरक्षा हेतु गांधी चौपाल आयोजित होगी जीव दया गौशाला में फैली अनियमितताओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गौ संवर्धन बोर्ड के सामने गांधी चौपाल का आयोजन किया गया और गौ संवर्धन बोर्ड के पदाधिकारियों तथा डिप्टी डायरेक्टर रामटेके को गोशाला की अनियमितताओं से अवगत कराया गया कांग्रेस ने गांधी चौपाल में भजन गाकर सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की तथा
"भाजपा के नेता महान गौमाता की छोड़ दो जान
सबको सन्मति दे भगवान रघुपति राघव राजा राम
की रामधुन गाकर सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की प्रतिनिधिमंडल ने गांधी चौपाल के बाद मांग की कि प्रदेश में प्रत्येक गौशाला में सूचना पटल लगाया
जाए जिस पर गौशाला को प्राप्त होने वाले अनुदान प्रत्येक दिवस पर उपलब्ध गायों की संख्या तथा प्रत्येक दिवस पर मृतक गायों की संख्या का नित्य
उल्लेख किया जाए जीव दया गौशाला में खुले में मृत गायों की खालें उतारने और हड्डियों को ट्रकों में भरकर खुर्दबुर्द करने के वीडियो अधिकारियों को
दिखाकर जीव दया गो संरक्षण संस्थान की अनियमितताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अगर एफआईआर नहीं की गई तो प्रदेश भर में गोशालाओं पर गांधीचौपाल लगाईं जायेंगीं और भाजपा नेताओं की मिली भगत उजागर की जायेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |