
Dakhal News

ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
कटनी में दहेज़ के चलते बेटी की हत्या का आरोप मायके पक्ष ने लगाया है मायके पक्ष का आरोप है की उनकी बेटी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया गया और हत्या कर दी गई मायके पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से जाँच की मांग की है।
घटना स्लीमनाबाद थान्तर्गरत ग्राम सरसवाहि की है जहां पान उमरिया निवासी शेख जमील और पिता मोहम्मद शकील ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या का आरोप लगाया है मायके पक्ष का कहना है कि 2016 में बेटी निकाह सरसवाहि निवासी शब्दर अली उर्फ सोनू के साथ हुआ था जिसके बाद से ही लगातार मेरी बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी दहेज में मोटरसाइकिल व रुपयों की माँग की गई थी।
उन्होंने बताया कि हम गरीब निर्धन है बस में क्लीनर का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर गुजारा करते है बेटी के ससुराल पक्ष की माँग पूरी कर पाने में असमर्थ थे हमने कई बार बेटी के ससुराल पक्ष को समझाने की कोशिश की फिर भी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया गया 16 सितम्बर को सुबह मेरी बेटी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला लेकिन पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है मायके पक्ष ने पुलिस अधीक्षक उचित जाँच और कार्रवाई की मांग की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |