जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
rewa,  District Food Supply Officer, arrested taking bribe

रीवा। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में मांगी गई थी।

बता दें कि लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दस हजार रुपये की रिश्वत रंगे हाथ पकड़ा है। फिलहाल कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक सुरेश कुमार पटेल (43) निवासी ग्राम बन्नी पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जिला रीवा कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा नए पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के बदले पैसे की मांग कर रहे हैं। जिसकी शिकायत की जांच कराई गई।

शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई होटल राज पैलेस कलेक्ट्रेट के पीछे कमरा नंबर 118 में की गई है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम को देखकर उक्त आरोपी द्वारा कमरा बंद करने का प्रयास किया गया था, हालांकि अंदर मौजूद फरियादी द्वारा उसे ऐसा करने से रोका गया जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई है।

इस संबंध में रीवा पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को जांच में लिया गया है।

Dakhal News 12 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.