
Dakhal News

मानव अधिकारों की रक्षा पर हुई चर्चा
आजादी के बाद से अब तक हरदा जिले में कई गावों में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है इसलिए किसानों और ग्रामीणों को तमाम समस्यायों का सामना करना पड़ता हैं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया इसके लिए शासन से अनुरोध किया जाएगा ताकि ग्रामीण भी आम जीवन व्यतीत कर सकें भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की बैठक टिमरनी के गुर्जर छात्रावास में हुई जहाँ किसानों और ग्रमीणों की समस्यायों पर विस्तृत चर्चा की गई बैठक में संतोष पाटिल ने बताया कि टिमरनी से झाड़तालाई लालदेव होते हुए बाघबाड़ 10 किलोमीटर मार्ग एवं पोखरनी से लालदेव 5 किलोमीटर मार्ग का सीमांकन एवं निर्माण जल्द कराया जाए इसी प्रकार पोखरनी चौकड़ी से गोंदागाँव कला तक ग्रेवल मार्ग भी खराब पड़ा है हँड़िया तहसील के ग्राम गाग्याखेड़ी से गुल्लास मार्ग पूर्ण रूप से बंद है और मार्ग पर दबंगो का कब्जा है इस वजह से खासकर किसानों और ग्रामीणों को काफी समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है रामभरोस पटवारे ने कहा आजादी के बाद से जिले में दर्जनों रास्तों का निर्माण नही हुआ है जिससे आज भी किसान और ग्रामीणों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस बैठक में तय किया इस बारे में सम्बंधित विभागों और सरकार को अवगत करवाया जाएगा बैठक में रचना शर्मा, अनीता व्यास एवं संतोष जाट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |