
Dakhal News

नगर निगम ने अलाव जलाये
सर्दी बढ़ते ही आम लोगों को रात में ठण्ड से बचाने के लिए जगह जगह अलाव जलाये गए इन अलावों से सड़कों पर रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है। सिंगरौली में भी साइक्लोन मिचौंग का असर देखने को मिल रहा है यहां सिंगरौली जिले में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर आ गया है बढ़ती ठंड को देखते हुये नगर पालिक निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के दिशा निर्द्वेष पर बैढ़न के अंतरराज्ययीय बस स्टैंड, मस्जिद तिराहा, टाकीज चौराहा अम्बेडकर चौक, विंध्यनगर के इंदिरा चौक, जिला अस्पताल परिसर सहित नगर निगम क्षेत्र केचारो जोन के सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा जगह-जगह अलाव जलाये जिससे लोग ठंड से राहत महसूस करते देखे गये बढ़ती ठण्ड को देखतें हुये बैढ़न व मोरवा स्थित सावर्जनिक आश्रय स्थलों में लोगों को ठंड से बचने बचाने के लिए जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कराई जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |