
Dakhal News

अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कोई अफसर किस हद तक जा सकता है, इसकी एक बानगी दतिया से देखने को मिली है। यहां दतिया नगर पालिका CMO विनय कुमार भट्ट से शहर की समस्याओं को लेकर सवाल पूछ दिए गए तो वे इस कदर आग बबूला हुए कि मीडियाकर्मियों के कैमेरे ही बंद कराने लगे। यही नहीं, एक-एक सप्ताह तक नल न आने को लेकर भी उनसे पूछा गया तो उन्होंने मोबाइल ही छीन लिया। उनकी यह सारी हरकत कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल बारिश के मौसम में दतिया नगरपालिका सी एम ओ विनय कुमार भट्ट गरम हो गए। मामला सिर्फ इतना था कि कुछ मीडियाकर्मी उनसे जलभराव, पानी समेत शहर की कई समस्यायों के बारे में सवाल पूछने पहुंचे थे। इस पर वह बार-बार जवाब देने से बचने की कोशिश करते रहे। साथ ही लगातार सवाल पूछे जाने पर वह अपनी भड़ास भी निकालते रहे। दतिया नगरपालिका सी एम ओ विनय कुमार भट्ट जब जवाब नहीं दे सके तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कैमरा बंद करने के लिए कहा। कैमरा बंद नहीं करने पर उन्होंने मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। बताया जाता है कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह नागरिकों के साथ कई बार कर अभद्र व्यवहार चुके हैं। नागरिकों और पार्षदों का फोन न उठाना, ऑफिस में कभी-कभार बैठने जैसी शिकायतें हैं।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए। लेकिन दतिया नगर पालिका CMO सीएम की हिदायत को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन पर क्या कोई कार्रवाई होती है या फिर परेशानियों से जूझ रहे जनता को इसी तरह अफसर के दुर्व्यवहार का आए दिन सामना करना पड़ेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |