
Dakhal News

अवैध खनन के रोक पर माफिया ने एसआई को ट्रैक्टर से घसीटा
सिंगरौली जिले में रेत माफिया की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि अवैध खनन पर रोक लगाने गए | एसआई को ही माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की वहीं इस घटना पर पुलिस प्रशासन ने अब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है |सिंगरौली जिले के रेही गांव में रेत माफिया के अवैध खनन का पता चलने पर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एसआई प्रदीप सिंह ने जब उन्हे रोकने की कोशिश की तो रेत माफिया ने एसआई को ही ट्रैक्टर से रौंद कर जान से मारने का प्रयास किया और कई किलोमीटर तक एसआई को ट्रैक्टर से ही घसीटते रहे | इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी यूसुफ कुरैशी ने माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं | उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है | इसके साथ ही एक आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है | वहीं अन्य आरोपियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |