
Dakhal News

महिला के पति का दोस्त ही निकला आरोपी
छतरपुर से पिछले दिनों महिला और उसके बच्चों पर हमला कर हत्या का मामला सामने आया था. जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है महिला और बच्चों का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि महिला के पति का ही दोस्त निकला जिसकी महिला पर गलत नज़र थी फिलहाल पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है छतरपुर के गुलगंज में कुछ दिनों पहले महिला और उसके बच्चों पर हमला करने का मामला सामने आया था जिसमे महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है पुलिस ने बताया कि 6 फरवरी की रात में गौरीशंकर राजपूत ने नया ट्रैक्टर लेने पर महिला के पति हरलाल यादव और उसके पिता को शराब पार्टी के लिये दावत पर बुलाया था जब महिला का पति और उसका पिता शराब पीकर बेहोश हो गये तब आरोपी गौरीशंकर मौका पाकर हरलाल के घर गया और उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जिसका हरलाल की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी वहीं यह पूरा वाकया बच्चों ने देख लिया जिसके बाद आरोपी ने दोनों बच्चों पर धारदार हथियार से घायल कर दिया और भाग निकला वहीं जब मृतका के पति का नशा उतरा तो वह घर गया और उसने अपने चाचा के परिवार पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |