कोलार जल प्रदाय पाइप लाइन बदलने का जारी
rajdhani bhopal kolar jal pray pipeline


चार दिन से जूझ रहे लोगों को जल्द मिलेगा पानी 

राजधानी भोपाल में कोलार जल प्रदाय पाइप लाइन बदलने का काम चल रहा है नगर निगम ने पाइप लाइन सुधारने के लिए 60 घंटे की समय सीमा बताई थी लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा हालांकि नगर निगम पूरी तरह प्रयास कर रहा है जल्द काम ख़तम हो और लोगों को पानी मिले 95 घंटे से ज्यादा समय  बीतने के बाद भी नगर निगम पाइप लाइन का काम पूरा नहीं कर पाया  जिसके चलते लोगों को पानी की किल्लत हो रही हैपानी की परेशानी को लेकर  नगर निगम  अब सरकार और राजनेताओं के निशाने पर आ गया है हालांकि नगर निगम कमिश्नर दिन रात मेहतन कर रहे हैं और अब ओवरहेड वॉटर टैंक से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है लोगों को जल आपूर्ति की जा रही है वहीं कुछ जगहों पर गंदा पानी आने की सूचना है वहीं कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में जब पानी आया  तो उसमे एक सांप का बच्चा मिला नगर निगम का प्रयास है पाइप लाइन की समस्या जल्द सुधरे और  लोगों को पानी मिले

 

Dakhal News 16 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.