
Dakhal News

मंदिर वालों को नशीला प्रसाद खिलाकर चोरी
मंदिर के पुजारी को नशीला प्रसाद खिलाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर चार सौ साल पुरानी राम -जानकी और लक्षमण की बेश कीमती मूर्ति चुरा ले गए हैं। ग्राम भिटारी के 400 साल पुराने मंदिर से राम-जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्तियां चोरी हो गईं। पुजारी ने बताया शाम को एक युवक पूजा करने गर्भगृह में आया था उसने सभी को नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद सभी बेहोश हो गए। वो रात में अष्टधातु की तीन मूर्तियां लेकर फरार हो गया। सुबह ढूंढने पर भगवान राम की मूर्ति सिंहासन के पीछे कपड़े में लिपटी हुई मिली। जबकि जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्तियां नहीं मिलीं। मंदिर के महंत रामानंद का कहना है कि ये मूर्तियां मंदिर भी 400 साल पुरानी हैं। भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर का ही शिष्य यहां आया था। उसने महंत रामानंद, पुजारी ध्रुपदास और मंदिर में काम कर रहे कारीगर अनिल, मंगल सिंह व रामसिंह को नशीला प्रसाद खिलाया। सभी के बेहोश होने के बाद मां जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्ति और बाइक चुराकर फरार हो गया.डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मंदिर में जांच कर रहे हैं। भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच टीम गठित कर दी है। टीम जल्द ही जांच कर मामले में खुलासा करेंगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |