Dakhal News
30 October 2024पथरीले रास्तों पर नंगे पैर की दिग्गी ने परिक्रमा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं कभी कभी दूसरी पार्टी के नेता उनके एक धर्म के प्रति विशेष प्रेम को लेकर टिपण्णी करता हैं लेकिन उनकी अपने धार्मिक के प्रति निष्ठा भी खूब देखने को मिलती है जिससे लगता है की वो सनातन धर्म को सिर्फ मानते ही नहीं बल्कि उसे जीते भी हैं दिग्विजय सिंह की ऐसी धार्मिक निष्ठा अभी हाल ही में तब देखने को मिली जब वे 18 किमी की देव बरखेड़ी तीर्थ क्षेत्र की परिक्रमा पर पथरीले रास्तों पर नंगे पैर चलते नजर आये। दिग्विजय सिंह ने भगवान देव नारायण व बाबा रामदेवजी के तीर्थ क्षेत्र में 18 किलोमीटर लंबी नंगे पैर पैदल यात्रा की पथरीले रास्ते पर नंगे पैर 76 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चलता देख मौजूद स्थानीय कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी हैरान रह गए छह घंटे में 18 किलोमीटर पैदल चलने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिंह कांग्रेसियों से चलते-चलते क्षेत्र में चल रही गतिविधियों पर चर्चा करते रहे कुछ कांग्रेसी नंगे पैर, तो कोई मोजे पहनकर सिंह के साथ चले परिक्रमा के रास्ते में अलोपनाथ जी की गुफा जो ऊंची पहाड़ी पर थी जिसमें करीब 400 से 500 खड़ी सीढ़ियां थीं जहां आम परिक्रमा वासी भी नही जाता है उन्होंने जिद करके वो सारी सीढियां चढ़ी उसके बाद गुफा के पास करीब 20 फीट खड़ी चढ़ाई जहां सीढियां नहीं थी वहां रस्सी का सहारा लेकर उतनी दूरी तय की और अलोपनाथ जी की गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए।
Dakhal News
19 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|