
Dakhal News

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
6 लोगों की मौत हुई 27 लोग घायल,गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस बस में लगभग 35 यात्री सवार थे जिनमें से 6 यात्रियों की मौत हो गई 27 घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया वही एक व्यक्ति की तलाश जारी है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुःख जताया। गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी यह बस उत्तरकाशी की ओर आ रही थी गंगनानी के पास पहुंचते ही यह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ और एनडीआरफ के साथ मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 27 लोगों को बाहर निकाला इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है सीएम धामी ने सोशल मीडिया सोशल साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |