Dakhal News
मंदसौर जिले में 19 जनवरी 2025 को एक ऐतिहासिक और भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किया जाएगा, जिसमें 101 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। यह आयोजन रोटी राम मराज गौशाला, बेहपुर में आयोजित किया जाएगा, जो सर्व हिंदू समाज का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा।
आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं, और आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने किया। उन्होंने सुरक्षा, व्यवस्थाओं और आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में सामूहिक विवाह के तहत 101 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा, जो समाज में एक नई मिसाल स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित होने वाला यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के सभी वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा, साथ ही यह आयोजन गरीब परिवारों के लिए एक वरदान साबित होगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |