
Dakhal News

भोपाल। रानी कमलापति स्टेशन के यार्ड में शंटिंग के दौरान बीती रात रेवांचल एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई। रेलकर्मियों ने तुरंत पहियों को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद ट्रेन अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे लेट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवांचल एक्सप्रेस की एक बोगी मंगलवार रात पटरी से उतर गई। यह घटना रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के यार्ड में रात 8.35 बजे घटित हुई। ट्रेन को प्लेटफार्म पर लगाने के लिए शंटिंग की जा रही थी, तभी अचानक बीच की एक बोगी के पहिये पटरी से उतर गए। घटना से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ट्रेन को 3.30 घंटे की देरी से रात करीब 1.30 बजे घंटे रवाना किया गया। तब तक सैंकड़ों यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। यह ट्रेन रात 10:00 बजे रवाना होनी थी। पहिये के पटरी से अचानक उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे प्रत्येक पहलू पर जांच कर रहा है।
गौरतलब है कि प्रतिदिन रेवांचल एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से रात 10 बजे रीवा के लिए रवाना होती है। ट्रेन को रात करीब नौ बजे प्लेटफार्म पर लगा दिया जाता है। मैदानी रेल कर्मियों ने मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे ट्रेन को प्लेटफार्म पर लगाने की प्रक्रिया चालू कर दी थी। इसी बीच अचानक एक बोगी का पहिया यार्ड में पटरी से उतर गया। जिसके बाद पूरी प्रक्रिया को रोकना पड़ा। चूंकि घटना यार्ड में हुई थी, इसलिए रेलवे के मुख्य यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन घटना रात में हुई थी इसलिए क्षतिग्रस्त कोच को छोड़कर बाकी की बोगियों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। इस मामले में भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदारसिंह का कहना है कि रेवांचल एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर लगाने के लिए शंटिंग की जा रही थी। तब अचानक एक बोगी के पहिये पटरी से उतरे थे। उक्त बोगी को छोड़कर बाकी की बोगी से रैक तैयार कर ट्रेन को कम से कम समय में रवाना करने की कोशिश की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |