Patrakar Priyanshi Chaturvedi
खबर राजनांदगांव से है...जहां जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है ...नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है
राजनांदगांव में प्रशासन और पुलिस ने मिलकर लगभग 40 हजार लीटर अवैध शराब को सड़क पर लाकर रोड रोलर और जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया...इस शराब की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है...नष्ट की गई शराब जिले के अलग अलग थाना और चौकी क्षेत्रों में पिछले 10 से 15 सालों में जप्त की गई थी... इतने सालों तक शराब पुलिस थानों में रखी थी...जिसे प्रशासन ने नष्ट करने का फैसला किया...शराब के नष्टीकरण के लिए कलेक्टर ने एक विशेष टीम का गठन किया गया था...शराब नष्ट करने की कार्रवाई शहर के नेशनल हाईवे पार्रीनाला के पास की गई जहां बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे...अवैध शराब का नष्टीकरण होने से थानों के मालखाना खाली हुये है जिससे अन्य समानों के रखरवाव में पुलिस को मदद मिलेगी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |