डॉ. हरिसिंह के जन्मदिन पर मनाया गौरव दिवस

सीएम शिवराज ने कहा हमारे लिए गर्व का दिन, समाज के हित में कार्य करने का लिया संकल्प

सागर में डॉ. हरिसिंह गौर का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सागर में मौजूद रहे गौरव दिवस को लेकर सीएम चौहान ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व, गौरव, उत्सव और आनंद का दिन है सारा सागर उल्लास से भर गया है जनता की भागीदारी से यह कार्यक्रम अद्भुत बन गया है। 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मैं यहाँ की जनता को प्रणाम करता हूँ उन्होंने कहा  प्रख्यात कानूनविद और उद्भट विद्वान डॉ हरिसिंह गौर जी के चरणों में मध्यप्रदेश और सागर प्रणाम कर रहा है सागर की सड़कों पर मैंने जनता के बीच अद्भुत उत्साह देखा दिवाली के बाद दिवाली और होली के पहले होली मनाई गई डॉ. हरिसिंह गौर जी का जन्मदिन सागर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया हर घर में दीप मालिकाएं सजाई गईं शहर में रंगोलियां बनाई गईं पूरा सागर शहर उत्सव में डूबा हुआ था और सागर गौरव दिवस के दिन जनता ने संकल्प लिया कि सागर के विकास में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ेंगे जनता ने पौधरोपण, बेटी बचाने, नशा मुक्त सागर बनाने और पानी बचाने जैसे अनेक संकल्प लिये। 

 

चौहान ने कहा आज सागर का दृश्य अद्भुत था जनता ने जो सहयोग का संकल्प लिया, प्यार और आशीर्वाद दिया है इसके लिए मैं सागर का हृदय से आभारी हूं... सभी बहनों-भाइयों, बेटे-बेटियों और सागर ने जो विश्वास आज प्रकट किया है हम उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे सीएम शिवराज ने कहा बेटियों के बिना दुनिया चल नहीं सकती इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना में हमने फैसला किया कि कॉलेज में एडमिशन लेते ही बेटियों को ₹12.5 हजार और डिग्री लेते ही ₹12.5 हजार देंगे उन्होंने कहा बेटियां मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज,आईआईटी कहीं भी एडमिशन लें,फीस मामा भरवाएंगे मैं बरसों से सागर आता रहा हूं सागर से मेरा गहरा रिश्ता है सागर मेरे रोम-रोम में रमा है और हर सांस में बसा है सागर की कई यादें मेरे दिलो दिमाग में छा रहीं हैं। 

 

Dakhal News 27 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.