
Dakhal News

पुलिस कर्मी एवं उनके परिजनों ने हवन-पूजन किया
काशीपुर थाना के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान सभी पुलिस कर्मी एवं उनके परिजनों ने हवन-पूजन किया। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मन्जू नाथ टी सी ने इस धार्मिक मंदिर निर्माण कार्य के लिए थाना प्रभारी मनोज रतूड़ी को बधाई देते हुए कहा कि इस मन्दिर निर्माण को लेकर विधिवत बड़ी लगन के साथ कार्य कराया गया है। इस कार्य के लिए थाना प्रभारी के साथ सभी लोग बधाई के पात्र है। जिन्होने इस धार्मिक कार्य में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |