अमरवाड़ा में CMO की चप्पल से पिटाई, 9 लोगों पर FIR दर्ज
CMO beaten with slippers in Amarwada

 छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के सीएमओ पर नाराज पार्षदों ने चप्पल उठाई व सीएमओ से मारपीट भी की है. सीएमओ की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.अमरवाड़ा में लाडली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को लेकर वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद दीपा सूर्यवंशी और वार्ड 4 की पार्षद संतोषी वंशकार ने उन्हें आमंत्रण न देने और कार्यक्रम में न बुलाने से आहत होकर हंगामा किया. इस दौरान महिला पार्षद और उनके पतियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ गाली गलौज और अभद्रता भी की. इसके बाद सीएमओ बाथम ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया. 

नौ के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार सीएमओ की शिकायत के बाद नौ लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार दुर्गा वंशकार, मुकेश सूर्यवंशी, संतोषी वंशकार, दीपा सूर्यवंशी, सागर वंशकार, अमन वंशकार, रामजी वर्मा, दीपक चौधरी और लगी चौरसिया नेसीएमओ पर चप्पल उठाई और मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई. शिकायत पर इन सभी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. 

पार्षदों ने कराई एफआईआर

इधर वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद संतोषी वंशकार और वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद दीपा सूर्यवंशी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और उनके साथियों ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करके उनके साथ विवाद किया.

Dakhal News 12 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.