विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम को लिखा पत्र
traffic police maiyar vidhayak narayan tripathi CM shivraj singh chouhan

वाहन चेकिंग के नाम पर आमजन से वसूली बंद हो,वाहन दस्तावेज के लिए गांव में अभियान चले 

अक्सर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के नाम पर आमजन से बदसलूकी करती है जिसको लेकर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर तुरंत इस पर रोक लगाने की मांग की है त्रिपाठी ने कहा पुलिस कई जगह चेकिंग के नाम पर वसूली कर रही है  जिससे जनता परेशान हो रही है मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विन्ध्य क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में की जा रही  ट्रैफिक पुलिस चेकिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं  शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह वाहन चैकिंग के पाइंट लगाये गए हैं जिसके चलते आम लोगों में दहशत का वातावरण बना हुआ है इसके साथ ही पुलिस  अवैध वसूली कर रही है मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर तत्काल रोक लगाने की मांग की है उन्होंने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुख्य मार्ग पर पुलिस ने चैकिंग पॉइंट बना लिए हैं जनता के वाहनों को रोककर परेशान किया जा रहा है कागजों की जांच के नाम पर वसूली की जाती है उन्होंने कहा गांव देहात के सामान्य लोग जो मोटरसाइकिल से इलाज कराने, दवाई लेने, बाजार जाने,महिलाओं -बच्चों को साथ लिये नातेदारी -रिश्तेदारी, शादी-विवाह में आने जाने का काम कर रहे होते हैं  वे इस जांच से सर्वाधिक पीड़ित होते हैं  और वसूली का शिकार बनते हैं  पुलिस किसी भी बहाने से  100-200 रुपये का दंड लगाकर वसूली कर रही है  नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि प्रदेश की पुलिस का भय अपराधियों और  गड़बड़ी करने वालों में बने  बदमाशी, गुंडागर्दी, करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोग पुलिस से डरें किंतु आम जनता में पुलिस का भय न बने  उन्होंने कहा वाहन दस्तावेज के सरलीकरण के लिए  गाँव-गाँव अभियान चलाने की जरूरत है   

Dakhal News 9 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.