
Dakhal News

दरोगा के हंसने पर मेयर ने जमकर डांटा
बीजेपी महापौर मालती राय ने एक दरोगा की क्लास लगा दी | दरोगा के हसने पर भी मेयर को गुस्सा आ गया था | इस वजह से उन्होंने दरोगा की फटकार लगाते हुए उसकी वर्दी दूसरे को पहनने की बात कह दी | दरोगा कुर्ता पाजामा पहनकर ड्यूटी पर आ गया था |भोपाल नगर निगम काम के मामले में अपने अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हमेशा फिसड्डी साबित होता है | भोपाल में नगर निगम के एक दरोग के ड्यूटी पर कुरता पाजामा पहनकर आ जाने और फिजूल में खीसे निपोरने से महापौर मालती राय भड़क गई | दरोगा के स्टाइल को देखकर महापौर मालनी गौर ने दरोगा को सरेआम लताड़ दिया | महापौर मालिनी राय ने दरोगा से कहा की तुम्हारी वर्दी कहां है | तुम वर्दी में नहीं हो इसलिए मुझे लगा तुम भारतीय जनता पार्टी के नेता हो...यदि तुम्हें वर्दी नहीं पहननी है तो तुम्हारी वर्दी उतरा देते हैं और किसी और को वर्दी दे देते हैं | महापौर यही नहीं रुकी | दरोगा के हसने पर उन्होंने कहा की काम तो तुमसे होता नहीं है | यहां नालियां गंदगी से भरी पड़ी है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |