Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अधिकारी डाल रहे हैं काम का दबाव
शिवराज सरकार से नाराज आशा कार्यकर्ता और साहिकाएँ इस समय अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं | ऐसे में अधिकारी इन पर काम करने का दबाव रहे हैं | आशा कार्यकर्ताओं का कहना है उनका नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है | इस पर सरकार चुप्पी साढ़े बैठी है | मैहर सहित पूरे मध्य प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के साथ शासन प्रशासन के साथ बातचीत भी की जा रही है | आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि नियमितीकरण का ज्ञापन दिया गया था मगर आज तक किसी प्रकार का कोई आश्वसन नहीं मिला है | आशा कार्यकर्ताओं बताया कि हम लोग हड़ताल इसलिए कर रहे है कि बिना पेट के कोई भी आदमी जी नहीं सकता है इस मंहगाई में हम लोगों को दो हजार मानदेय दिया जा रहा इसमें अपने परिवार का पालन पोषण किस तरह करें | हम लोगों जब 2006 में पोस्टिंग हुई थी तब कहा गया था | आशा कार्यकर्ताओं की उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए और आज 45 वर्ष के हो गए है | अब क्या करें हमारी कोई सुनने वाला नहीं है और ऐसे में अधिकारी काम का दबाव बनाये हुए हैं |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |