आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव पर मंदिरों में हुई विशेष पूजा
bhopal, Special worship , Lord Adinath
भोपाल । मध्य प्रदेश में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। इसके साथ ही जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई।


राजधानी भोपाल में इस दौरान चौक मंदिर में मुनि श्री प्रवर सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह श्री जी की शोभायात्रा मंदिर से निकली। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए चौक मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में पालकी में श्री जी विराजमान थे। श्रावक शुद्ध वस्त्रों में जयकारों के साथ पालकी को ले जा रहे थे। जैन समाज के युवा दिव्य घोष के साथ आगे चल रहे थे।


पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा और मंत्री मनोज आर एम ने बताया कि शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर मूलनायक आदिनाथ भगवान के मस्तक पर स्वर्ण कलश से अभिषेक किया गया। मुनि श्री के मुखारविंद से स्वर्ण झारी से शांतिधारा की गई। इसके बाद आदिनाथ भगवान की भक्तिमय पूजन हुई। ट्रस्ट के मंत्री ने बताया कि चौक मंदिर के अलावा झरनों मंदिर, कुराना मंदिर और एमपी नगर मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई।
Dakhal News 23 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.