
Dakhal News

विकास बंद नहीं होगा विकास जारी रहेगा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा विकास के काम अब रुकेंगे नहीं बिजली का उत्पादन 2900 मेगा वाट से हमने पहुंचा दिया 28 हजार मेगावाट ऐसे ही किसानों के लिए हमने सिंचाई व्यवस्था 45 लाख हेक्टेयर तक कर दी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विपक्ष के आरोपों पर कहा अब श्री महाकाल महालोक कब बना था ? कोई आज चुनाव को देखकर थोड़ी ना बना सलकनपुर देवी लोक की कब बात हुई थी? अरे हम तो 17 साल से काम कर रहे हैं 4 लाख किलोमीटर सड़कें कोई चुनाव देखकर बनाई क्या कांग्रेसियों से मैं पूछना चाहता हूं, कांग्रेस, राजा, और नवाबों ने 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की 50 साल कांग्रेस ने राज करके कितनी सिंचाई की? हमने सिंचाई पहुंचा दी 45 लाख हेक्टेयर मुख्यमंत्री ने कहा बिजली का उत्पादन 2900 मेगा वाट था हमने पहुंचा दिया 28 हजार मेगावाट विकास के नए प्रतिमान मध्यप्रदेश गढ़ रहा है आप इंदौर देख लीजिए कांग्रेस के जमाने में क्या था और आज क्या है; भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर और शहडोल को भी देख लीजिए विकास तो भारतीय जनता पार्टी में होता है अब ऐसा थोड़ी है कि अब मैं विकास बंद कर दू, विकास बंद नहीं होगा विकास जारी रहेगा; जलने वाले जलते रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |