
Dakhal News

इंदौर। बैरसिया के समीप स्थित गौशाला में हुई गायों की मौत के बाद इंदौर जिले में भी डेढ़ सौ गायों के कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। इंदौर जिले के खुड़ैल थाना अंतर्गत ग्राम पेडमी की गौशाला में गायों के शव मिलने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने गुरुवार को एसडीएम प्रतुल चंद्र सिन्हा को जांच के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि गौशाला में रख-रखाव, चिकित्सा और अन्य सभी प्रबंधों की छानबीन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने एसडीएम सिन्हा को निर्देश दिए हैं कि पशु चिकित्सा उप संचालक के साथ मौके पर जाकर जांच करें। कलेक्टर ने मृत गायों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के निर्देश भी दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गौशाला में आस-पास के गांवों से बीमार और बूढ़ी गायों को यहां उपचार के लिए रखा जाता था। अनेक गायों के पेट में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन भी मिलती रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |