एसबीआई महिला क्लब ने किया मेले का आयोजन
एसबीआई महिला क्लब ने किया मेले का आयोजन

कुटुंब मेले के जरिए समाज सेवा करता है एसबीआई

SBI  लेडीज क्लब ने कुटुंब मेला का आयोजन किया  इस मेले का उद्देश्य विभिन्न वस्तुओं को बेचकर राशि प्राप्त करना और उस राशि को समाज सेवा के लिए दान करना है इस कार्यक्रम में महापौर मालती राय ने शिरकत की जिन्होंने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की भारतीय स्टेट बैंक की महिला क्लब ने कुटुंब मेले का आयोजन किया। इस मेले में खाने पीने की वस्तुएं,साड़ियां और भी अन्य वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए महिला क्लब की अध्यक्ष आशा मिश्रा ने बताया की मेले का आयोजन करने के पीछे हमारा मकसद है की हम महिलाओं को व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं उन्हें यह सिखायें की वो घर बैठे भी कैसे बिजनेस कर सकती है मेले से जो भी राशि प्राप्त होगी उसे समाजसेवी संस्थानों में दिया जायेगा वही साड़ियों का स्टॉल लगाने वाली आरती सिंह ने बताया की हमारा मकसद समाज में अलग पहचान बनाना है..हमने मिनिमम कम रेट में ही वस्तुओं की कीमत लगाई है , जिससे  कोई भी व्यक्ति आसानी से इन वस्तुओं को  खरीद सके वही इस कुटुंब मेले में महापौर मालती राय ने शिरकत की उन्होंने कहां की मे SBI महिला क्लब को बधाई देना चाहती हूँ जिन्होंने इतने बड़े उद्देश्य के साथ  इस मेले का आयोजन किया। में आशा करती हूँ की आपने  जितना सोचा है उससे ज्यादा आपको प्रॉफिट हो आप ऐसे ही महिलाओं को आगे बढ़ाये और समाज सेवा के कार्य करते रहे। 

Dakhal News 28 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.