Dakhal News
21 November 2024
सनातन धर्म का अपमान करना नहीं छोड़ा तो फ़िल्में नहीं चलेगी
विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बॉलीवुड वालों को चेतावनी दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की यदि फिल्मों में सनातन धर्म से छेड़छाड़ करने वाले दृश्य ऐसे ही दिखाए गए तो वो दिन दूर नहीं जब थियेटर्स और टॉकीज में फ़िल्में चलना मुश्किल हो जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की कलाकार,कथाकार और पत्रकार यह सभी मार्गदर्शन है। यदि कलाकार अच्छी फ़िल्में बनाएगा। तो हमारी आने वाली पीढ़ी उन फिल्मों से कुछ अच्छा सीखेगी आज सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है की दूसरे धर्म को तो कोई बुरा नहीं दिखाता है। लेकिन सनातन धर्म के मंदिरों को,मठों को और भारतीय परिधान को सब बुरा दिखाते हैं। यह सब बातें पंडित प्रदीप मिश्रा ने दतिया में कहा जहाँ वह शिव महापुराण कथा कर रहे थे। आपको बता दें पंडित मिश्रा की यह कथा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करवाई थी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा की नरोत्तम मिश्रा जब अपनी कुर्सी पर बैठते हैं। तो सही न्याय कर सनातन धर्म की रक्षा करते हैं। उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद है। इसी तरह वह कुर्सी पर बैठे रहे और सनातन धर्म की रक्षा करते रहें। वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कथा के मंच से कहा की कथा वह होती है जो व्यथा को हर लें और जीवन का उद्धार कर दें। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र का व्यापार बढ़ता है। उन्होंने एक उदाहरण देकर कहा कि मुझे एक टैक्सी वाला मिला जो दिन-रात काम करके दूसरी टैक्सी खरीदने की बात कर रहा था। उसे चार दिन में ही इतना मुनाफा हो गया की वह दूसरी टैक्सी खरीदने के लिए तैयार हो गया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की गरीब लोगों ने जो दैनिक रोजगार की दुकान लगाई है। उससे उनको बहुत मुनाफा हुआ है। गृहमंत्री मिश्रा ने पंडित प्रदीप मिश्रा से आग्रह किया कि वह दतिया के अमन चैन का आशीर्वाद देकर जाएं। इस अवसर पर दंदरौआ धाम के संत श्री रामदास जी महाराज, पंडोखर धाम के संत गुरु शरण महाराज सहित अन्य संत महात्मा मौजूद थे।
Dakhal News
14 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|