Dakhal News
19 January 2025सिगरौली में छठ पूजा के लिए तालाब की जरुरत को देखते हुए छठ घाट निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ. जिसकी लागत कुल -57 लाख रुपएसे ज्यादा है तालाब लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई।
सिंगरौली जिले के वार्ड-36 के ग्राम तेलगवा डीह बाबा प्रांगण में छठ घाट का निर्माण कार्य किया गया. जिसकी लागत 22.61 लाख एवं इंटरलॉकिंग कार्य लागत 35.19 लाख है. जिसका आज भूमि पूजन वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा कि अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं महापौर रानी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे उपस्थिति थे. आपको बता दे कि- वार्ड नंबर 36 तेलगवा में एक भी तालाब छठ घाट न होने की वजह से वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने अथक प्रयासों से अब निर्माण कार्य शुरू हुआ छठ घाट तालाब केवल जल संरक्षण का साधन नहीं है बल्कि इससे हमारी आस्था और विश्वास भी जुड़ा है। जो आने वाले समय में छठ व्रतियों एवं धार्मिक अनुष्ठानों कार्य के लिए काफी सहूलियत होगा। जिससे आम जनमानस को अपने त्यौहार और जल संरक्षण दोनों में मदद मिलेगी।
Dakhal News
30 October 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|