
Dakhal News

मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे
पिछले 3 सालों में खोए हुए सौ से अधिक मोबाइल फोन को पुलिस की साइबर टीम ने खोज निकाला है जिसकी कीमत मार्केट में 14 लाख से अधिक बताई जा रही है इस दौरान अपने खोए हुए फोन को पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जहाँ पिछले 3 साल में गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर साइबर टीम ने मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाया इस दौरान अपना मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे इस बीच कार्यक्रम में सायबर संबंधी अपराध के संबंध में आवश्यक सुझाव देते हुए साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित पंपलेट भी लोगों को वितरित किए गए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बताया कि फोन वर्तमान में लोगों के जीवन की बहुत उपयोगी वस्तु हो गई है ऐसे में जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए समस्या के निराकरण के लिए हमने एक सेल अलग से बनाया है जो गुम मोबाइलों को ढूंढने में लगातार कार्य करता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |