Dakhal News
30 October 2024
बुलडोजर से घर और दुकान को तोड़ा गया
नाम बदलकर नाबालिग आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी फरहान पठान के घर और दूकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। पहले भी प्रशासन ने आरोपी के घर और दूकान के कुछ हिस्सों को तोड़ा था। लेकिन इस कार्यवाही से पीड़ित पक्ष और हिंदू संगठन के लोग संतुष्ट नहीं थे। वह आरोपी के पूरे घर और दूकान तोड़ने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। जिसके बाद प्रशासन ने आरोपी के पूरे घर और दुकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। यह पूरा मामला खातेगांव का है। जहाँ एक आदिवासी युवती ने थाने में अपनी माँ के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने अपनी शिकायत में कहा था की चमन चौक खातेगांव निवासी फरहान पठान ने अपने आप को गोलू शर्मा बताते हुए। उससे दोस्ती की और उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर शादी करने के लिए दबाव बनाया और नहीं मानने पर धमकाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी का मकान और दुकान तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया था। साथ ही प्रशासन को 24 घंटे में कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने आरोपी के घर और दुकान के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया था। लेकिन हिंदू संगठन और पीड़ित पक्ष प्रशासन की इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, प्रशासन ने आरोपी के घर के सिर्फ अतिक्रमण वाला हिस्सा तोड़ा। वह चाहते हैं कि उसका पूरा घर तोड़ा जाए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने मांग रखी कि आरोपी का पूरा मकान और दुकान तोड़ी जाए। इस दौरान इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए चक्का जाम की स्थिति भी बनी। अधिकारियों की समझाइश के बाद सभी वहां से हटे और वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया। प्रशासन ने भी उनकी मांगों को मांगते हुए आरोपी फरहान के मकान पर बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया। एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने कहा की अवैध अतिक्रमण के तहत यह कार्यवाही हुई है।
Dakhal News
22 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|