
Dakhal News

दिव्यांगों को वितरित किये सिलाई मशीन और कम्बल
विश्व दिव्यांग दिवस पर इस सर्दी के मौसम में विकलांग एवं मूक बधिर कल्याण समिति ने दिव्यांगों को कम्बल और सिलाई मशीनें वितरित किये। समिति ने कहा दिव्यांगों को सक्षम बनाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। विश्व विकलांग दिवस पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति ने दिव्यांगो को कम्बल एवं महिलाओं को सिलाई मशीन बांटीं समिति के अध्यक्ष डा. एम ए राहुल ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि दिव्यांगों की पेंशन 3000 रुपये महीना की जाए। मूक बधिर समिति 22 साल से लगातार दिव्यांगों की सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा जिस प्रकार लोगो को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। उसी प्रकार दिव्यांग अधिनियम के तहत दिव्यांग बच्चो को 18 बर्ष तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है। यह दिन समाज और विकास के क्षेत्रों मे दिव्यांग व्यक्तिओ के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है। इस दोरान कार्यम्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज टंडन , अर्पित मल्होत्रा मौजूद रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |