Dakhal News
जबलपुर अग्निकांड की पुर्नावृत्ति न होने के निर्देश,सारंग :कांग्रेस नेताओं की मानसिक स्थिति खराब
जबलपुर अग्निकांड को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा जबलपुर हादसे जैसी घटना फिर न हो इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं मामले में अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दायर किया गया है जबलपुर सीएमएचओ और नगर निगम के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। जबलपुर अग्निकांड को लेकर प्रशासन के खिलाफ बड़े एक्शन लिए गए जबलपुर सीएमएचओ और नगर निगम के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है मंत्री विश्वास सारंग ने बताया की जबलपुर जैसी घटना दोबारा न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देश दिए है आगे से किसी भी सर्टिफिकेशन मिलने के बाद संयुक्त समिति भौतिक रूप से जांच करेगी सिर्फ अस्पताल ही नही हर वो जगह जहां जनता की आवाजाही होती है वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे फायर ऑडिट इलेक्ट्रिक ऑडिट और स्वास्थ्य विभाग एक साथ मिल कर जांच करेंगे। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री सारंग ने कहा हार के कारण कांग्रेस नेताओं की मानसिक स्थिति खराब हो गई है चुनाव से पहले कांग्रेस ने जीएसटी को लेकर माहौल बनाया अब प्रदर्शन कर रहे है यह कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति है कांग्रेस के धार्मिक आयोजनों पर सारंग ने कहा कांग्रेस के नेता सिर्फ चुनाव से पहले धार्मिक आयोजन करते है विधानसभा के चुनाव में राहुल गांधी कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहन लेते है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |