दलित दूल्हे बारात पर पथराव करने वाले 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Case registered against 40 people

राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में विगत 11 जुलाई को दलित दूल्हे की बारात की निकासी निकालने के विवाद  गांव में विवाद हो गया था.  इस दौरान बारात में गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया था. इसको लेकर पुलिस ने 5 नामजद लोगों सहित लगभग 40 लोगों के खिलाफ बारात पर पथराव करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस में मामला चिकसाना थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी द्वारा दर्ज कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया है कि चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौगाया में एक दलित लड़की की शादी थी. दलित युवती की शादी में बारात की निकासी को लेकर गांव के उच्च जाति के कुछ लोग विरोध कर रहे थे.  दलित लड़की के भाई ने पुलिस और प्रशासन से दलित की बारात निकासी में गांव के कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की थी. 11 तारीख की रात को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव नौगाया में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जिससे शांतिपूर्वक बिना किसी व्यवधान के दलित दूल्हे की बारात की निकासी हो जाये लगभग 10 बजे रात को बारात की निकासी हो रही थी, पुलिस जाप्ता साथ था, गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात का विरोध किया और जिस रास्ते से बारात निकल रही थी उसी रस्ते में एक क्षतिग्रस्त मकान पर चढ़ कर लगभग दो फुट ऊंची क्षतिग्रस्त दीवार को धकेल दिया. दीवार की ईंटें गिरने से सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों को चोटें भी आई थी क्षतिग्रस्त दीवार गिरने से बारात में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली - गलौज भी की गई और बारात का रास्ता रोकने का प्रयास किया गया, कुछ लोगों ने बारात पर पथराव भी किया था. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था चिकसाना थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया है कि नौगाया गांव के युवक राजबीर जाटव ने प्रशासन को शिकायत दी थी की उसकी बहन की शादी है और कुछ लोग बारात निकासी का विरोध कर रहे है. रात को बारात की निकासी के समय गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर राजकार्य में बाधा डालने का कार्य किया था. चिकसाना थाना में मामला दर्ज कर लिया है 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था जिनको  एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने पर छोड़ सिया है. मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे है. फिलहाल गांव में शांति है

Dakhal News 15 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.