तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत
sehore,Two cousins ​​died ,drowning pond ,Darkheda village

सीहोर। शहर के ग्राम दरखेड़ा में शुक्रवार शाम एक ही परिवार की दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहने रिश्ते में चचेरी बहन थीं। ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शवों को तालाब से निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए आष्टा चिकित्सालय भेजे। शनिवार सुबह दोनों बच्चियों का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए गए। गमगीन माहौल में दोनों की अंत्येष्टि ग्राम में की गई।

 

जानकारी अनुसार ग्राम दरखेडा में श्रीराम मन्दिर के पास तालाब में दो बालिकाओं अनन्या (8 वर्ष) पुत्री देवेन्द्र सेंधव और गरिमा (6 वर्ष) पुत्री जितेन्द्र सेंधव की डूबने से मृत्यु हो गई। अनन्या के पिता देवेंद्र ने बताया कि खेत पर गेहूं की कटाई चल रही है, इसको लेकर पूरा परिवार खेत पर था। शुक्रवार देर शाम दोनों बच्चियां घूमते हुए खेत में पहुंच गई थीं। इस दौरान सभी लोग जब कटाई में व्यस्त थे तो दोनों बच्चियां आई और वहां से चली गई। शाम को उनके माता-पिता जब खेत से लौटकर घर पहुंचे तो दोनों घर पर नहीं थी। जिसके बाद दोनों की खोजबीन शुरू हुई। परिजन और आस पड़ोस के लोग उन्हें ढूंढते हुए राम मंदिर के पास बने तालाब पर पहुंचे तो किनारे पर बच्चियों की चप्पलें नजर आईं। जिसके बाद तालाब में ढूंढने पर दोनों बच्चियां डूबी हुई मिली। इसके बाद गांव के कुछ युवक पानी में उतरे और उन बच्चियों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने पंचनामा बनाकर बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए आष्टा चिकित्सालय भेजे। शनिवार सुबह दोनों बच्चियों का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Dakhal News 26 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.