पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला
Woman jumps into well with

मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में एक महिला पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना के बाद लोगों ने महिला को तो बचा लिया मगर चार बच्चों की दुखद मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़कियां शामिल हैं मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि गरोठ थाना क्षेत्र में एक महिला के चार बच्चों के साथ कुएं में कूदने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसी बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें बचाने के लिए भरसक कोशिश की ग्रामीण महिला को तो बचाने में कामयाब हो गए मगर चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. यह कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने कदम उठाया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है पुलिस की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई होगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सुगना बाई का पति राबू सिंह के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. शनिवार की रात भी राबू सिंह ने पत्नी सुगना बाई के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते वह घर से निकल गई थी. रात भर आंगनवाड़ी भवन के पास बच्चों के साथ महिला ने रात गुजारी और सुबह कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस के अनुसार पति रोबू सिंह गांव में कमल बेचने का काम करता है और वह कई दिनों तक घर से बाहर भी रहता है गरोठ पुलिस के मुताबिक इस मामले में बच्चों की मौत की जिम्मेदार के रूप में महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पति राबू सिंह के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इस पूरे घटनाक्रम में सुगना बाई अपने पति को जिम्मेदार बता रही है  पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वालों के बयान दर्ज होना बाकी है. इस घटना से पीपलखेड़ा गांव में शोक व्याप्त है.

 

Dakhal News 15 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.