दुराचारियों के घर पर चला बुल्डोजर
seoni,Bulldozer walked , house of miscreants

सिवनी। जिले के कुरई थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती को उसके घर से जबदस्ती उठाकर ले जाकर खलिहान में सामूहिक दुराचार करने में आरोपित राहुल वर्मा के घर को सोमवार को कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फांटिग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की मौजदूगी में तोड़ा गया। वहीं, मामले में ग्राम पंचायत ऐरमा के रोजगार सहायक निरपत वर्मा की कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फाटिग ने सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं।

 

पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार को बताया कि थाना कुरई के अंतर्गत ग्राम ऐरमा के दुष्कर्म के आरोपित राहुल वर्मा का घर को जिला प्रशासन के अमले से बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। सामूहिक दुराचार के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें तीन को रविवार को जेल भेज दिया गया था, जबकि अन्य दो आरोपितों को सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फांटिग ने बताया कि कुरई थाने में रविवार को भादवि की धारा 450, 376 (डी) 323 के प्रकरण में ग्राम पंचायत ऐरमा के ग्राम रोजगार सहायक निरपत पुत्र बुद्धूलाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आयुक्त, म.प्र. राज्य रोजगार गांरटी परिषद भोपाल का पत्र क्रमांक 5335 भोपाल 02 जून 2012 के द्वारा कंडिका क्रमांक 16.1 में निर्दिष्ट सेवा अवधि के दौरान व्यक्तिगत एवं नामजद आपराधिक प्रकरण के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर/चार्ज) के तहत संविदा सेवा समाप्ति का प्रावधान है। जिसके तहत निरपत वर्मा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत ऐरमा जनपद पंचायत कुरई की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं।

 

यह था मामला

जिले के कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम ऐरमा में शनिवार की रात 21 वर्षीय युवती को घर से जबरन उठा लिया गया और खेत में ले जाकर सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया। युवती की शिकायत पर रविवार को हरिराम (25) पुत्र भगवत वर्मा, राहुल (25) पुत्र शोभाराम वर्मा और विकास (23) पुत्र जगमोहन ठाकुर सभी निवासी कुरई व अन्य लोगों के विरुद्ध भा.द.वि.की धारा 450, 376(डी), 323 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में कुरई पुलिस ने त्वारित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में विवेचना के दौरान अन्य दो लोगों के नाम सामने आये हैं, जिनमें ग्राम पंचायत ऐरमा के ग्राम रोजगार सहायक निरपत(32) पुत्र बुद्धूलाल वर्मा एवं वीरेन्द्र (27) पुत्र महादेव वर्मा को कुरई पुलिस ने रविवार की देर रात्रि गिरफ्तार किया है। जिन्हें सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Dakhal News 21 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.