
Dakhal News

इस बार हज यात्रा के दौरान तमाम यात्रियों की मौत हो गई सऊदी अरब ने मरने वालों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि इनमें ज्यादातर वो लोग थे जो अवैध तरीके से मक्का-मदीना पहुंचे थे सऊदी ने मौत की वजह भीषण गर्मी को बताया और कहा गया है कि मरने वाले ज्यादातर या तो बुजुर्ग थे या किसी बीमारी से जूझ रहे थे इस बार हज के लिए 18 लाख यात्री सऊदी पहुंचे सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान अब तक 1,301 यात्रियों की मौत हुई हुई है एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हज यात्रा के दौरान मारे गए यात्रियों के शव सड़कों पर पड़े हुए थे इन्हीं के बीच से बाकी यात्री हज करने जा रहे थे मिस्र के मारे गए 658 हज यात्रियों में से 630 बिना वीजा के हज के लिए गए थे मिस्र ने कहा कि कई हज यात्रियों को टूर ऑपरेटरों ने उचित सुविधाएं नहीं दी, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और इससे उनकी मौत हो गई
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |