Dakhal News
लाखों की मशीने ख़ाक
एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते ब्लड बैंक में आग लग गई। आग की लपटों को देख ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारी फ़ौरन बहार की ओर भागे। जैसे तैसे आग पर काबू पा लिया गया है। मामला छतरपुर का है जहां ब्लड बैंक में अचानक से आग की लपटे उठनी शुरू हो गई। जिसे देख मौजूद कर्मचारी फ़ौरन वहां से बहार की और भागे। इस घटना से ब्लड बैंक में रखी लाखों की मशीनों के नुक्सान होने की आशंका है। लैब प्रभारी नीरज खरे का कहना है कि वो तो भला हो कि उस वक़्त कोई ब्लड डोनेट करने नहीं आया था। वरना हादसा और भयाभय हो सकता था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |